शिवा मिशन न्यास के उद्देश्य एवं कार्य
आदरणीय बन्धुओं ॐ नमः शिवाय, शिवा मिशन न्यास एक आध्यात्मिक एवं मानव कल्याण हेतु कार्य करने वाली निःस्वार्थ संस्था है, जो बाबा कैलासी के आदेश पर वर्ष 2008 से कार्यशील है। शिवा मिशन न्यास स्वयं के कार्यों के संचालन के लिये दान नहीं मांगता क्योंकि, उसका मानना है, कि भगवान् और भक्त के मध्य माया का कोई स्थान नहीं है।
यदि आप धर्म की अभिवृद्धि एवं मानव कल्याण हेतु कार्य करने की अभिलाषा रखते हैं और बिना पारिश्रमिक, बिना लोभ-लालच के तथा बिना मान-सम्मान की अभिलाषा के स्वेच्छा से एक सप्ताह में कम-से-कम दो से तीन घन्टे दे सकते हैं एवं नीचे बताये गये शिवा मिशन न्यास के एक या एक से अधिक उद्देश्य से सहमत हैं और स्वेच्छा से बाबा कैलासी के शिवदूत बनने के लिये सहमत हैं तो कृपया शिवा मिशन न्यास की वेबसाइट www.shivamission.in पर जाकर शिवा मिशन न्यास के उद्देश्य एवं कार्य के काॅलम को क्लिक कर शिव दूत सदस्यता फार्म भर, सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं तदोपरान्त बाबा कैलासी की ओर से प्राप्त सन्देशों को शिवा मिशन न्यास द्वारा आप तक पहुँचाने का कार्य किया जायेगा।
शिवा मिशन न्यास के उद्देश्य निम्न प्रकार हैं।
शिवा मिशन न्यास के उद्देश्य एवं कार्य
- ‘‘ॐ नमः शिवाय ‘‘ मन्त्र के लिखित एवं वाचिक जप की महिमा का प्रचार-प्रसार करना तथा ऊँ नमः शिवाय मन्त्र बैंक की स्थापना करना।
- विश्व में धर्म के नाम पर फैली भ्रान्तियों का अन्वेषण एवं अनुसंधान कर उनका शास्त्रोक्त हल निकालना।
- ‘‘शिव दीक्षा ‘‘ कार्यक्रम के माध्यम से कैवल्य मोक्ष के आकाँक्षी स्त्री एवं पुरूषों को भगवान् शिव की शरण में ले जाकर भगवान् शिव को गुरू बनाने के लिये प्रेरित करना।
- ‘‘इच्छापूर्ति कार्यक्रम ‘‘ के तहत बाबा कैलासी के आदेश से भगवान् शिव के समक्ष एक बुराई छोड़ने पर एक इच्छा अर्थात मनोकाॅमना पूरी होने के संदेश को प्रसारित एवं प्रचारित करना।
- मन्दिरों एवं देव स्थानों को मानव मात्र के कल्याण एवं सार्वांगीण विकास के केन्द्र के रूप में स्थानीय समाज सेवियों के माध्यम से विकसित करना।
- एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की सीधे-सीधे सहायता कर सके उसके लिये कम्प्यूटराइज प्लेटफार्म तैयार करना, जिसका उपयोग कर पीड़ित एवं दानदाता का सीधा सम्पर्क कराया जा सके।
- एसमाज के वृद्धजनों की देख-भाल करने की योजना को तैयार कर मूर्ती रूप देना।
- शिवा-शिव परिवार की स्थापना करना जिसमें ऐसे परिवार जिन्होंने अन्तर्जातीय विवाह किया है और इस शिवा-शिव परिवार के सदस्य बनकर भविष्य में अपने पुत्र- पुत्रियों के विवाह आदि सम्बन्ध इसी शिवा-शिव परिवार में करने हेतु सहमत हैं, के लिये एक कम्प्यूटराइज प्लेटफार्म तैयार करना।
- देश में भिक्षावृत्ति को समाप्त करने के उपाय करना एवं देश को मिलावट खोरों के चंगुल से मुक्त करने के लिये प्रयत्न करना तथा कार्य योजना तैयार कर लागू करना।
- शिवत्व की पुर्नस्थापना के लिये विश्व के प्रत्येक देश में एक समान आकार-प्रकार के नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना करा कर शिवधाम ज्योर्तिलिंगों की प्रतिष्ठा कराना ।
- समग्र विश्व में शान्ति मैत्री तथा दिव्य दर्शन के संचार दूत के रूप में शास्त्र मर्यादित सर्वकल्याणार्थ कार्य करना।
यदि आप शिवा मिशन न्यास के उक्त उद्देश्यों एवं कार्यों से सहमत हैं एवं देश की दशा एवं दिशा बदलने की हृदय में अभिलाषा एवं उत्कंठा रखते हैं, तो शिवा मिशन न्यास से जुड़ें। बाबा कैलासी आपका अवश्य कल्याण करेंगे इसमें सन्देह नहीं है।
बोलिये ‘‘ॐ नमः शिवाय ‘‘
शिवदूत सदस्यता फार्म
संस्थापक :
विश्वनाथ प्रताप सिंह
शिवा मिशन न्यास (रजि.)
418-तानसेन नगर, ग्वालियर (म.प्र.) पिन- 474002
पता- कार्यालय शिवा मिशन न्यास (रजि.) ग्वालियर
‘‘ रुद्राक्ष ‘‘ ॐ नमः शिवाय मन्त्र बैंक
297- तुलसी विहार, स्टेट बैंक के पास, सचिन तेन्दुल्कर मार्ग,
सिटी सेन्टर, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) पिन-474011 (इण्डिया)
ई-मेल : [email protected]
फोन- 91-0751-2233499, 7880118361 (समय 2:00 pm से 6:00 pm तक भारतीय समय अनुसार)