ॐ नमः शिवाय मन्त्र लेखन अभियान
आदरणीय बन्धुओं ॐ नमः शिवाय, बाबा कैलासी के आदेश से शिवा मिशन न्यास वर्ष 2008 से ॐ नमः शिवाय मन्त्र लेखन अभियान चला रहा है। वर्तमान में देश के 16 राज्यों से लगभग 32 हजार साधक/साधिकाओं द्वारा लगभग 230 करोड़ ॐ नमः शिवाय मन्त्र लिखकर ॐ नमः शिवाय मन्त्र बैंक में जमा कराये गये हैं, जिन्हें ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के निकट मन्त्र मन्दिर में आपके एवं विश्व कल्याणार्थ रखा जा रहा है।
यदि आप भी ॐ नमः शिवाय मन्त्र लेखन पुस्तिका में ॐ नमः शिवाय मन्त्र लेखन के कार्य में सम्मिलित होना चाहते हैं तो नीचे दिये गये पते से ॐ नमः शिवाय मन्त्र लेखन पुस्तिका मंगवा सकते हैं अथवा बाजार से सादा लाइनदार कापी क्रय कर लाल स्याही से ॐ नमः शिवाय मन्त्र लिखकर शिवा मिशन न्यास के मन्त्र बैंक में भेज सकते हैं। आपके द्वारा लिखित मन्त्रों की संख्या के आधार पर क्रमशः आपको 11 प्रकार के प्रथक-प्रथक आकर्षक आध्यात्मिक प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे।
बोलिये ‘‘ॐ नमः शिवाय ‘‘
पता- कार्यालय शिवा मिशन न्यास (रजि.) ग्वालियर
‘‘ रुद्राक्ष ‘‘ ॐ नमः शिवाय मन्त्र बैंक
297- तुलसी विहार, स्टेट बैंक के पास, सचिन तेन्दुल्कर मार्ग,
सिटी सेन्टर, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) पिन-474011 (इण्डिया)
ई-मेल : [email protected]
फोन- 91-0751-2233499, 7880118361 (समय 2:00 pm से 6:00 pm तक भारतीय समय अनुसार)