हमारे सनातन धर्म में दान की महत्ता को श्रेष्ठ माना गया है, किन्तु इस दान करने की प्रवृत्ति का लाभ उठाकर कुछ लोगों ने धर्मप्राण जनता की भावना के साथ खिलवाड़ कर उन्हें ठगने का प्रयास किया है। आप दान देते हैं, किन्तु आपके दान का सही-सही उपयोग नहीं होता, अनेक संस्थायें एवं धर्मस्थलांे ने दान के नाम पर अरबों की सम्पत्ति एकत्रित कर ली, किन्तु दान का जो दैहिक, दैविक एवं भौतिक लाभ दानदाता को प्राप्त होना था वह नहीं हुआ। इस समस्या का समाधान बाबा कैलासी के आदेश से शिवा मिशन न्यास (रजि.) द्वारा निकाला गया है, यदि आप सहमत हैं तोे संलग्न प्रोफार्मा में जानकारी भर सकते हैं। इस व्यवस्था के तहत आपको किसी संस्था को पैसा नहीं देना है बल्कि आपके पास शिवा मिशन न्यास का मैसेज आने पर स्वयं पीड़ित पक्ष से सम्पर्क कर सीधे आपको ही उसकी सहायता करनी हैै, (यदि वह सहायता प्राप्त करने योग्य है) शिवा मिशन न्यास (रजि.) द्वारा साफ्टवेयर के माध्यम से केवल दानदाता को दानग्रहीता तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है, न कि आपसे पैसा लेकर दूसरों की सहायता करना। इस साफ्टवेयर में यह प्रावधानित है कि दानग्रहीता का पता आदि विवरण तो आपको (दानदाता) को प्राप्त होगा, किन्तु आपका (दानदाता) का पता दानग्रहीता को प्राप्त नहीं होगा जिससे वो आप तक नहीं पहुँच सके, केवल आप ही उस व्यक्ति तक पहुँच सकें। इस व्यवस्था में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि दानग्रहीता आपके निवास के निकटवर्ती क्षेत्र में ही होगा दूर दराज के क्षेत्र में नहीं। जिसस आपको पीड़ित पक्ष तक पहुँचने में कोई असुविधा न हो। यदि इस योजना को और अच्छा/ पारदर्शी बनाने में आपका सुझाव हो तो अवश्य दें।
सहायता करने वाले व्यक्ति द्वारा भरा जाये Click Here
सहायता पाने वाले व्यक्ति द्वारा भरा जाये Click Here
हमसे संपर्क करें