रुद्राक्ष धारण के लाभ
- रुद्राक्ष भगवान् शिव का साक्षात् स्वरुप है।
- रुद्राक्ष अकाल मृत्यु हारी है।
- रुद्राक्ष दीर्घायु प्रदान करता है।
- रुद्राक्ष धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष का प्रदाता है।
- रुद्राक्ष धारण से स्त्रियों को अवश्य पु़त्र लाभ होता है।
- रुद्राक्ष की पूजा से सभी दुःखों से मुक्ति मिलती है।
- रुद्राक्ष धारण करने पर वह सभी वर्णों के पापों का नाश करता है।
- रुद्राक्ष धारण करने वाले को भूत, प्रेत, पिशाच, डाकिनी-शाकिनी आदि से होने वाली बाधाओं से छुटकारा मिल जाता है।
- 108 दाने वाली रुद्राक्ष माला धारण करने वाले व्यक्ति को क्षण-क्षण में अश्वमेघ यज्ञ का फल प्राप्त होता है।
- दुनियाँ का महँगे-से-महँगा रत्न भी गुणों में रुद्राक्ष की बराबरी नहीं कर सकता ।
- वैज्ञानिक परिक्षणों से यह प्रमाणित हो गया है कि, रुद्राक्ष में रक्त चाप, मधुमेह, गुर्दा, हृदय आदि जैसे अनेक रोगों को नियंत्रित करने की क्षमता है।
पता- कार्यालय शिवा मिशन न्यास (रजि.) ग्वालियर
‘‘ रुद्राक्ष ‘‘ ॐ नमः शिवाय मन्त्र बैंक
297- तुलसी विहार, स्टेट बैंक के पास, सचिन तेन्दुल्कर मार्ग,
सिटी सेन्टर, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) पिन-474011 (इण्डिया)
ई-मेल : [email protected]
फोन- 91-0751-2233499, 7880118361 (समय 2:00 pm से 6:00 pm तक भारतीय समय अनुसार)