शिवा मिशन न्यास (ट्रस्ट) के उद्देश्य और उद्देश्य
- ‘‘ऊँ नमः शिवाय’’ मन्त्र के लिखित एवं वाचिक जप की महिमा का प्रचार।
- विश्व में धर्म के नाम पर फैली भ्रान्तियों का अन्वेषण एवं अनुसंधान कर उनका शास्त्रोक्त हल निकालना।
- देश में भिक्षावृत्ति को समाप्त करने के उपाय तथा असहाय एवं निर्धन व्यक्तियों की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति करना।
- निर्धन एवं अशिक्षित बालक–बालिकाओं विशेषकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में निःशुल्क शिक्षा एवं भोजन उपलब्ध कराना।
- बेरोजगार युवक एवं युवतियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने संबंधी कार्य सम्पादित करना।
- केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों एवं किसानों हेतु चलाई जाने वाली लाभकारी योजनाओं से उन्हें अवगत कराना तथा उन योजनाओं का लाभ उन्हें किस प्रकार मिल सके ऐसे उपक्रम करना।
- पुराने एवं जीर्ण–क्षीर्ण शिव मन्दिरों का जीर्णोद्धार करना एवं वहाँ नियमित आरती पूजा का प्रबन्ध करना।
- एक संस्थान की स्थापना करना, जिससे होने वाली आय से शिवा मिशन न्यास के उपयुर्क्त उद्देश्यों की पूर्ति हो सके ।
- शिवा परिवार की स्थापना एवं उसके सदस्यों को इसी जन्म में ‘‘केवल्य मोक्ष’’ की प्राप्ति कराने हेतु केयर टेकर का कार्य करना।
- दान की महिमा का प्रचार करना एवं दान के लिये पात्र व्यक्ति की पहचान कराने में सहायता करना।
- समग्र विश्व में शान्ति मैत्री तथा दिव्य दर्शन के संचार दूत के रूप में शास्त्र मर्यादित सर्वकल्याण कार्य करना।
संस्थापक
विश्वनाथ प्रताप सिंह
शिव मिशन न्यास (ट्रस्ट)
(पंजीकृत) ग्वालियर
418, तानसेन नगर, ग्वालियर 474002 (एमपी)